NSUI ने प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट, अतिरिक्त अवसर की मांग की

नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तय परीक्षाओं में विलंब को देखते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयु संबंधी छूट और अतिरिक्त अवसर दिया जाना चाहिए.
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को पत्र लिखकर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने यह भी कहा कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना चाहिए.
कुंदन ने पत्र में कहा, ‘‘अभ्यर्थियों को आयु में छूट और अतिरिक्त अवसर देने के साथ ही यह महत्वपूर्ण है कि परीक्षा से पहले इनके लिए टीकाकरण नीति बनाई जाए.”
उन्होंने आग्रह किया कि यूपीएससी, सीए, नीट, जेईई, एसएससी-सीएचएसएल, यूजीसी और नेट जैसी परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment