भारत में बेकाबू होता कोरोना, महाराष्ट्र-दिल्ली-UP के बाद अब कर्नाटक में भी नाइट कर्फ्यू

बेंगलुरू: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. इस बीच, कर्नाटक में बेंगलुरू और अन्य 6 शहरों में शनिवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की घोषणा की गई है. सरकार ने गुरुवार को यह ऐलान किया. नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 को काबू करने के लिए राज्यों से नए प्रतिबंध लागू करने का आग्रह किया. इसके बाद यह घोषणा की गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि यह कर्फ्यू 20 अप्रैल तक लागू रहेगा. राजधानी बेंगलुरु के अलावा, मैसूर, मैंगलोर, कलबुर्गी, बीदर, तुमाकुरु और उडुपी-मणिपाल में कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब में कोरोनावायरस के नए मामलों में तेजी जारी है. गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1.26 लाख नए मामले दर्ज किए गए. इनमें इन राज्यों से 84.21 प्रतिशत मामले हैं.

Related posts

Leave a Comment